-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- मेघा स्कूल में एड्स दिवस पर चलाया गया जागरूकता अभियान।


शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघा में  गणित विज्ञान क्लब प्रभारी  भावना चावड़ा एवं व्याख्याता अवध राम साहू के दिशा निर्देशन में विश्व एड्स दिवस 1 दिसंबर को पोस्टर, पंपलेट, स्लोगन एवं लाल फीते से मोनो  के माध्यम से एड्स दिवस पर जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें एड्स के रोकथाम में सहयोग करो लोगों में इसके प्रति जागरूकता  फैलाओ,एड्स पीड़ितों का हौसला बढ़ाएं,इस बीमारी से पीड़ित को उपचार बताएं.एड्स के बारे में जानिए और दूसरो को भी बताइए कि एड्स मरीजो से नफरत न करें, एड्स पीड़ितों का हौसला बढ़ाएं,इस बीमारी से पीड़ित को उपचार बताएं. आदि नारों के साथ एड्स जागरूकता अभियान चलाया गया 





जिसमें शिक्षक जयंत कुमार साहू, प्रीतम साहू  अमित कुमार, ,  दिलीप कुमार कीर्ति लता, भावना चावड़ा किरण, विद्या साहू रोशनी बंजारे गणित विज्ञान क्लब , रेडक्रॉस, इको क्लब स्काउट गाइड के छात्र-छात्राएं एवं वालंटियरशैलेंद्र कुमार शाहिद खान हुलास कुंदन लवकुमार रोहित खूबलाल ऋषभ टोमन मालती सीखा नीलम नेहा, राजेश्वरी भावना डिंपल, भूमिका, धात्री ,जागृति, लोमेश्वरी,   योगेश्वर प्रतीक्षा मधुबाला रुकमणी  कौशल्या एवं छात्र छात्राओं का भरपूर सहयोग रहा l