-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- जल विभाग कर्मचारी को जल विभाग अध्यक्ष हाशमी और उनकी टीम ने ससम्मान विदाई देकर घर तक छोड़े


धमतरी- नगर निगम के चतुर्थ वर्ग कर्मचारी रामकुमार सिन्हा 42 वर्ष की नौकरी के बाद रिटायर्ड हुए। वे निगम के जल विभाग में पदस्थ थे, बुधवार को महापौर विजय देवांगन के निर्देश पर जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी, जल अधीक्षक विजय मेहरा समेत कर्मचारियों ने ससम्मान विदाई दी। नौकरी के अनुभव को साझा करते हुए रामकुमार सिन्हा ने कहा कि नगर निगम के सभी जनप्रतिनिधि व कर्मचारी एक परिवार के समान है। हर मौके पर सभी को साथ पाया, एकता के साथ काम करने से बेहतर परिणाम सामने आया। 20 वर्षों तक मोटर पंप चलाने का काम किया, इस दौरान कोशिश यही रहती थी कि पेयजल को लेकर किसी को कोई शिकायत न रहे। नौकरी से भले रिटायर्ड हो गए पर निगम की पूरी टीम के साथ अपनेपन का भाव हमेशा बना रहेगा। जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी ने कार से सम्मान के साथ घर तक छोड़ा। उन्होंने कहा कि श्री सिन्हा ने अपनी ड्यूटी ईमानदारी के साथ निभाई। वे विभाग में आने वाले लोगों से बड़ी आत्मीयता के साथ पेश आते थे। निगम हो या अन्य शासकीय विभाग उसमें हजारों लोग नौकरी करते हैं पर उसमें कुछ ही होते हैं जो अपनी अलग छाप छोड़ जाते हैं। ऐसे शख्सियत गुलाब के पौधे की तरह होते है जहां रहते हैं गुलाब की तरह खिलते रहते हैं और जहां जाते हैं अपने बिताए हुए पल स्वरूप पौधे से कलम ले जाकर जाते है और गुलाब खिला देते हैं। रामकुमार सिन्हा जी के साथ अपनेपन का भाव हमेशा बना रहेगा। सम्मान करने वाले में एल्डरमैन अवधेश पांडे, लिपिक नरेंद्र साहू, सहायक लिपिक मंगलू निर्मलकर, सोमनाथ, प्रहलाद मंडावी, पुनारद  साहू, प्रेम यादव, राकेश यादव, डोमन साहू आदि शामिल है।