नूतन वर्ष 2023 के स्वागत में लायंस क्लब धमतरी फ्रेंड्स द्वारा गजल संध्या का आयोजन राधा कृष्ण भवन महालक्ष्मी ग्रीन्स में किया गया जिसमें जगदलपुर के प्रसिद्ध गजल गायक देव शरण तिवारी जी (जगजीत सिंह फेम) ने अपनी गजलों से धमतरी शहर वासियों का मन मोह लिया, तबले पर संगत के लिए धमतरी के जाने-माने तबला वादक मदन मोहन दास जी ऑर्गन पर राम कुमार विश्वकर्मा जी गिटार पर मनोज जी व पैड पर संतु जी ने बेहतरीन जुगलबंदी दिखाई।
कार्यक्रम के शुभारंभ में लॉयन सचिव सी ए मनोज सोनी ने लायंस परंपरा के अनुरूप ध्वज वंदन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसके पश्चात अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया लॉयन अध्यक्ष ने अपने स्वागत उद्बबोधन मे देव शरण तिवारी जी व उनकी पूरी टीम तथा सभागार में बैठे धमतरी के सम्मानीय श्रोतागणों का गर्मजोशी से स्वागत किया व लायंस क्लब के संबंध में अपने विचार रखे ।
**तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो क्या गम है जिसको बुला रहे हो** इस बेहतरीन गजल से तिवारी जी द्वारा गजल संध्या का आगाज किया , उसके पश्चात मुख्यतः जगजीत सिंह व अन्य गजल गायकों की बेहतरीन गजलों को गाकर धमतरी वर्षों का मन मोह लिया व गजल संध्या को अविस्मरणीय बनाया आज के इस कार्यक्रम में लॉयन अध्यक्ष लक्ष्मण हिंदुजा सचिव मनोज सोनी ,पूर्व अध्यक्ष मुरली अंदानी ,अमृत सुंदरानी, पराग दोषी, नरेश पंजवानी, इंदर रामरख्यानी, प्रदीप गोलछा, लॉयन हरजिंदर छाबड़ा, लोकेश चोपड़ा ,लॉयन कामिनी कौशिक लायन सरिता दोशी वह बड़ी संख्या में धमतरी शहर के गजल प्रेमी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन लॉयन अमृत सुंदरानी द्वारा बड़े ही मनमोहन ढंग से किया गया।