-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- लेडीज क्लब धमतरी में मकर संक्रांति महापर्व की धूम

 लेडीज क्लब धमतरी के परंपरा अनुसार इस वर्ष भी साहिब स्वादी रेस्टोरेंट में 15 .1. 2023 को संतोष लखोटिया के सौजन्य से मकर संक्रांति पर्व का आयोजन धूमधाम से हर्षोल्लास मय वातावरण में मनाया गया। मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन तथा लेडीज क्लब प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्लब की संचालिका उषा गुप्ता तथा अध्यक्षता बलजीत कौर आनंद ने की ।इस अवसर पर क्लब सचिव नीता रण सिंह ने हल्दी कुमकुम लगाकर मकर संक्रांति पर्व के शुभ अवसर पर सभी  बहनों को गिफ्ट दिया। चूंकि  मुख्य आयोजन संतोष लखोटिया की ओर से था  अतः इस अवसर पर उन्होंने सभी को हल्दी कुमकुम लगाकर ,गिफ्ट देकर शुभकामनाएं दी। शुभकामनाएं देते हुए उषा गुप्ता ने मकर संक्रांति पर्व को अपनी भारतीय संस्कृति का एक ऐसा पर्व बताया जिसमें  तिल और गुड़ के लड्डू और भारतवर्ष में दान की परंपरा के महत्व को बताया। क्लब अध्यक्ष माधवी शर्मा ने भारत में ग्रह नक्षत्रों का बहुत अधिक  महत्त्व होने के कारण सूर्य के दक्षिणायन से उत्तरायण होने से महापर्व के रूप में लोहडी मकर संक्रांति ,पोंगल आदि पर्व की बधाइयां  दी।बलजीत आनंद ने बताया की लोहडी पर्व पंजाब का मुख्य पर्व होने के साथ-साथ हम सभी ने बहुत ही उमंग से इसे मनाया  तथा सभी को बहुत अच्छा लगा। डा भारती राव ने भी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह हमारे भारतवर्ष का एक ऐसा त्यौहार है जिसमें तिल जैसे छोटे और ऊंचाई तक पहुंचने वाले पतंग  का हमारे मानव जीवन को किस तरह परिभाषित करते हैं। हमें सभी के साथ भाईचारा प्रेम व्यवहार सिखाने भारतवर्ष में मकर संक्रांति पर्व मनाए जाते हैं ।





इस अवसर पर बहुत सारे मनोरंजक गेम्स भी रखे  लकी  गेम में रेणुका विजई रही उन्हें लकी क्वीन का खिताब दिया गया। । गणित गेम्स में तनूजा सेन, कामिनी कौशिक, आरती कौशिक प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय रहे। अंताक्षरी में भारती राव की 5 सदस्यीय टीम में ज्योति गुप्ता, संगीता गरेवाल, मंजू सेन वीणा नायडूशामिल थे विजयी रहे। पासिंग द पार्सल में हरजीत कौर, वीणा नायडू, प्रभा श्रीवास्तव विजई रहे। सभी विजेताओं को सन्तोष लखोटिया ने पुरस्कार प्रदान किया। आयोजन में सभी सदस्यों ने मिलजुल कर गीत, संगीत और नृत्य का आनन्द लिया। कार्य क्रम पश्चात् बी ओ डी मीटिंग आहूत की गई जिसमे आगामी वार्षिकोत्सव के आयोजन संबंधी सार्थक चर्चा हुई,। कार्य क्रम को सफल बनाने में उषा गुप्ता, कामिंनी कौशिक, प्रभा श्रीवास्तव माधवी, नीता रन सिंह ,गायत्री साहू, बलजीत आनंद, नीता अजमानी, डॉ भारती राव, मंजू महावर, ज्योति गुप्ता, रेणु खनूजा, संतोष लखोटिया, बबली राजोरिया, शिरीन हाशमी, संगीता गरेवाल ,श्रद्धा कश्यप, जानकी गुप्ता, तनुजा सेन, लीला शर्मा ,आरती कौशिक ,शुभरा गौर, साधना साहू, काजल सिन्हा, हरजीत कौर देविका साहू, पूनम सिंह मंजू सेन, रोशनी शर्मा, अफरोज खान, सीमा हरदेल सीमा खान, मोहिनी माहेश्वरी, रमा लखोटिया, श्वेता  राठी ,मीना यादव, काव्या साहू, एकाग्र शर्मा सहित सभी सदस्य सदस्यों की उपस्थिति और सहयोग प्रशंसनीय रही। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु संतोष लखोटिया का क्लब की ओर से सम्मान किया गया   तथा संतोष लखोटिया ने आभार प्रकट करते हुए सभी को नूतन वर्ष तथा मकर संक्रांति पर्व की अनेकों ने क शुभकामनाएं दी।