-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:-नवोदित कलाकारों को प्रोत्साहित करने पार्षद प्राची ने दिखाई अपनी कला का जौहर


धमतरी-: समाज के सम्मान को मर्यादाओ की परिधि में रहते हुए जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में समर्पण, ईमानदारी तथा पूरी निष्ठा के साथ निभाते हुए अपने कार्य के प्रति वफादार रहेंगे तो कुछ क्षेत्र में सफलता के आयाम चढ़ने के लिए कोई भी बाधा उसे नहीं रोक सकती उक्त बातें सौंदर्य के क्षेत्र के विभिन्न प्रतियोगिताओं की शीर्षस्थ राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त करते हुए इसका पर्याय बन चुकी पार्षद  प्राची सोनी ने शहर में फैशन एफिनिटी संस्था द्वारा आयोजित मिस धमतरी एवं मिस्टर धमतरी कार्यक्रम में नवोदित कलाकारों को प्रोत्साहित करते हुए कही श्रीमती सोनी ने आगे कहा कि सभी रिश्तो के प्रति पवित्रता के साथ व्यवहार के सच्चे डोर में बंधे रहेंगे तो वह भी हमारे साथ हमेशा सकारात्मक संबंधों के हमारे कला एवं जीवन के प्रत्येक कार्य को स्वीकार करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं जिसका उदाहरण वे स्वयं है और इसी कारण से मैं राजनीति में पार्षद के रूप में परिवार में बहू और बेटी के रूप में तथा कला के क्षेत्र में अपने को स्वीकार्य पाती हूं गौरतलब है कि उक्त आयोजन में शहर के 30 प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया जिसमें बताओ अतिथि मार्गदर्शक कलाकार के रूप में प्राची सोनी विशेष रूप से आमंत्रित की गई थी कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर गायत्री गिलहरे व डायरेक्टर आलोक गुप्ता रहे।