धमतरी/नगर निगम धमतरी द्वारा जल्द ही स्थित चयनित गोकुल नगर में धमतरी के बड़े डेयरी फार्म को बसाने की प्रक्रिया चालू कर दी गई है।
गौरतलब है कि गोकुल नगर स्थित प्लॉट को कलेक्टर गाइडलाइन के निर्धारित शुल्क अनुसार अलग-अलग भूखंड का अलग-अलग प्रीमियम राशि के आधार पर भूखंडों को 30 वर्षीय लीज पर दिए जाने हेतु निविदा आमंत्रण की कार्यवाही की जा रही है ।
इच्छुक डेयरी व्यवसाय निगम के राजस्व विभाग में 23 जनवरी से 10 फरवरी तक आवेदन प्रपत्र प्राप्त कर 13 फरवरी को कार्यालयीन अवधि पर आवेदन पत्र निर्धारित अमानत राशि एफडीआर के रूप में जमा कर सकते है। तथा असमंजस की स्थिति में राजस्व विभाग के लिपिक दिनेश शर्मा 88892 23700 से संपर्क कर सकते है।