-->

DNA UPDATE

CG NEWS:- एकतरफा प्यार में युवक ने खुद को किया आग के हवाले, हालत गंभीर।

जशपुर. जिले में एकतरफा प्रेम में युवक ने खौफनाक कदम उठाते हुए खुद को आग के हवाले कर दिया. युवक आग में पूरी तरह से झुलस गया है और उसकी हालत गंभीर है. घायल युवक का इलाज अस्पताल में जारी है. यह मामला बगीचा थाना क्षेत्र का है.




जानकारी के अनुसार, बगीचा थाना क्षेत्र पीरई गांव में एकतरफा प्रेम में निराशा हाथ लगने से गुस्साए युवक नीतिन मिंज ने अपनी प्रेमिका घर के पास पेट्रोल डालकर शरीर में आग लगा ली. आग की लपटों में बुरी तरह झुलस जाने के बाद युवक ने जब बचाने की गुहार लगाई तो आसपास के लोगों ने आकर आग बुझाने की कोशिश की. जिसके बाद ग्रामीणों ने गंभीर रूप से झुलस चुके युवक को बगीचा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है.

डॉक्टर्स के मुताबिक फिलहाल युवक की हालत गंभीर है. फिलहाल, घायल युवक कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं है.
ब्लॉक मेडिकल अधिकारी डॉ. सुनील लकड़ा ने बताया कि घायल युवक का शरीर लगभग 80 फिसदी तक झुलस गया है. इस वजह से उसे सघन उपचार के लिए अम्बिकापुर रेफर किया जा रहा है. इस घटना की सूचना के बाद बगीचा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.