-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- नया पांच एचपी का मोटरपंप लगने से स्टेशनपारा में पानी की समस्या हुई खत्म....


 धमतरी - झुग्गी झोपड़ी बस्ती स्टेशनपारा मे मोटर पंप खराब होने से बस्ती वालों को पानी की समस्या हो गई थी। वार्ड पार्षद चोवाराम वर्मा और वार्डवासियों ने निगम जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी को जानकारी दिए, चूंकि पेयजल के लिए बस्ती वालों को परेशान होना पड़ रहा था, जानकारी मिलते ही श्री हाशमी ने जल विभाग अधिकारी-कर्मचारी को निर्देशित कर सुधार कार्य करने भेजा। कर्मचारी तत्काल वार्ड पहुंचे और जांचकर बताया कि मोटर पंप में खराबी आ गयी है जिसकी मरम्मत में समय लगेगा। वहीं पार्षद ने बताया कि मोटरपंप का दो बार सुधार कार्य हो चुका है, इसके बावजूद पानी की समस्या है। इसलिए बार बार की समस्या से निजात दिलाने नया मोटर पंप डलवाना बेहतर होगा। यह जानकारी श्री हाशमी ने महापौर को दिए। महापौर विजय देवांगन ने तत्काल नया मोटर लगवाने अधिकारी को निर्देश दिए जिस पर स्टेशन पारा मे 5 एचपी का नया मोटर पंप लगा, जिसका निरीक्षण करने जल विभाग अध्यक्ष एवं छग कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री अवैश हाशमी झुग्गी झोपड़ी बस्ती पहुंचे, जहां पार्षद चोवाराम वर्मा ने ओपन पाईप लीकेज के बारे मे भी बताया। जिस पर हाशमी ने कर्मचारी को लीकेज सुधरवाने निर्देशित किए और उक्त स्थल पहुंचे जहां जल विभाग टीम ने पांच एचपी का नया मोटर पंप सुधार कार्य जारी था जो पूर्ण हुआ जिससे झुग्गी झोपड़ी स्टेशन पारा बस्ती की पानी की समस्या का समाधान हुआ।  वार्डवासियों मे हर्ष व्याप्त हैं।




 पार्षद चोवा रामवर्मा के प्रयास और जल विभाग अध्यक्ष हाशमी और उनकी जल विभाग टीम की कार्यशैली से और महापौर के निर्देश पर नया मोटर पंप लगा इसके लिए वार्ड पार्षद चोवा राम वर्मा और वार्ड वासियों ने महापौर विजय देवांगन,आयुक्त पोयम, सभापति अनुराग मसीह एवं जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी और नगर पालिक निगम का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किए।