प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सिहावा विधानसभा प्रवास के दौरान मगरलोड के खिसोरा स्थित हेलीपेड पहुंचे। यहां से वे सबसे पहले गांव में स्थित भगत बाबा के दर्शन कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगे। गौरतलब है कि बुढ़वा भगत बाबा 250 साल से पहले रहे ये संत, सिद्ध पुरुष हैं। गांव वाले इन्हें देव मानते हैं। किसी भी कार्य अथवा पूजन से पूर्व ग्रामीण इनकी पूजा करते हैं, इसके बाद गांव के अन्य देवताओं की पूजा की जाती है। माना जाता है कि इनके दर्शन के बिना कोई भी धार्मिक क्रियाकलाप अधूरा है। ये गांव के विशिष्ट देव है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने शीतला मां के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।
इस अवसर पर सिहावा विधायक और मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मी ध्रुव, बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य बीरेश ठाकुर, पूर्व विधायक धमतरी गुरूमुख सिंह होरा एवं अम्बिका मरकाम मौजूद रहे।