-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- गर्मी के पहले निगम खरीदेगा दो टैंकर, तालाबों को भरने की व्यवस्था हेतु अभी से रूपरेखा तैयार करने दिया गया निर्देश

धमतरी - नगर पालिक निगम के जल विभाग कार्यालय में महापौर विजय देवांगन के निर्देश पर जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी ने अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक ली, जिसमे वर्तमान मे जल विभाग और विद्युत विभाग के कार्यो के सुचारू रुप से संचालन के लिए क्या-क्या सामग्री उपलब्ध है उनकी जानकारी लेकर किन-किन सामग्रियों की आवश्यकता है इस पर चर्चा की गई। 1,3,5,7 और 10 एचपी का मोटर पंप, पाईप वगैरह सभी समान पर्याप्त मात्रा में रखने, जल शुद्धीकरण संयंत्र और शहर की सभी विशाल ओवर हैंड टैंकों की सफाई जनवरी मे करवाने, टैंकर सुधरवाने, आने वाले गर्मी से पहले दो नया टैंकर खरीदने, शहर में लगे सभी हैंड पंप को चेक कर जो बंद है उसकी जानकारी लेकर सुधरवाने, वार्डों में गंदा पानी की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करने, व्यर्थ पानी न बहे इस बात का भी विशेष ख्याल रखने कहा गया जहां पानी की बर्बादी की शिकायत आती हैं वहां तत्काल सुधारा जाए एवं जिन नलों में टोटी नहीं है उसमे टोटी उत्तम क्वालिटी का लगवाये,तालाबों को भरने अभी से रूपरेखा तैयार कर गर्मी के आते तक तालाब भरा जाए ऐसी व्यवस्था अभी से शुरू करने कहा एवं शहर में बने निर्माणाधीन तीनों विशाल ओवर हैंड टैंकों को गर्मी से पहले चालू कर जिन जिन क्षेत्रों में पानी नहीं पहुंचा और जहां पानी की समस्या है और जहां पानी कमी आ रहा वहां पर्याप्त मात्रा में सुचारू रूप से पेयजल उपलब्ध कराने निर्देश दिए और आज की बैठक में किए गए निर्णय और दिए गए निर्देशों पर उचित कार्यवाही कर आने वाले बैठक में प्रस्तुत करने कहा। 



इस बैठक में जल अधीक्षक विजय मेहरा,इंजीनियर कामता प्रसाद नागेंद्र,कमलेश ठाकुर, लोमस देवांगन,लिपिक नरेंद्र साहू,सहायक लिपिक रौशन लोंधे,मंगलू निर्मलकर,पहेलाद मंडावी, पुनारद,सोमनाथ रजक, त्रिभुवन देवांगन,टोमन साहू आदि कर्मचारी उपस्थित थे।