-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में कलेक्टोरेट कर्मियों ने रखा मौन

 भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में आज जिला कार्यालय में पदस्थ अधिकारी, कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी निर्देश के परिपालन में आज सुबह 11.00 बजे कलेक्टोरेट में विभिन्न विभागों में पदस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों ने दो मौन धारण किया। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर  आर.के. कृपाल सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने भी मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।