-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- अवैध उत्खनन परिवहन के विरूद्ध कार्रवाई कर वसूले गए 7.69 करोड़ रूपए


छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम-2019 के तहत जिले में कुल 40 रेत खदानों का आबंटन किया गया है, जिनमें से वर्तमान में 26 रेत खदानें संचालित हैं। सहायक खनि अधिकारी ने बताया कि जिले में निर्माण कार्य के लिए वर्षा ऋतु में रेत की सुगम उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग स्थानों पर 61 रेत भण्डारण हेतु अनुज्ञा स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में अब तक अवैध रेत उत्खनन के 11, अवैध परिवहन के 210, अवैध भण्डारण के 05 प्रकरण दर्ज कर उनके विरूद्ध कार्रवाई करते हुए कुल 62 लाख 52 हजार रूपए जुर्माना के तौर पर वसूल किए गए हैं। साथ ही यह भी बताया गया कि चालू वित्तीय वर्ष में दिसम्बर की स्थिति में 07 करोड़ 69 लाख 58 हजार रूपए का खनिज राजस्व प्राप्त हुआ है। सहायक खनि अधिकारी ने बताया कि विभागीय उड़नदस्ता दल द्वारा निरंतर निगरानी एवं कार्रवाई करते हुए रेत के अवैध उत्खनन, भण्डारण एवं परिवहन के विरूद्ध सतत् कार्रवाई की जा रही है।