आज पूरे प्रदेश ही नही बल्कि पूरे देश मे गाड़ी चलाना तो आम बात हो गया है पर छत्तीसगढ़ में ड्राइवरों द्वारा अपना मानवता का परिचय देते हुए आज अपने संगठन को विराट रूप देते हुए आज संगठन का गठन करते हुए महासमुंद जिले के एक गांव गोडार बांध में हुआ जिसमे सभी जिले के ड्राइवरों ने अपना उपस्तिथि हुए जिसमें सर्व सम्मति से छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यवाहक प्रभारी संजीब देहरी(सरायपाली) को बनाया गया। जिसमें 500 की संख्या में लोग उपस्थित हुए।प्रमुख रूप से धमतरी और बालोद जिले से राजेश लिखी,हसीब खान,सैय्यद मुख्तार,वानदेव साहू,प्रमोद यादव,नरेंद्र साहू,सत्या, कैलाश यादव,लिखन, पूरन देवांगन उपथित थे।उन्होंने बताया कि यह संगठन सेवा भाव और एक दूसरे से मिलकर सभी लोग एक जुट होकर काम को करेंगे*
वान देव साहू ने सभी ड्राईवर भाई से कहा अगला गठन का विस्तार 6 फरवरी को धमतरी जिले के रूद्रेश्वर महादेव रुद्री में संपन्न होने है जिसमे अधिक से अधिक ड्राईवर भाई उपस्थित होये