-->

DNA UPDATE

Raipur news:- राखड़ खुदाई करते समय 2 महिला और एक पुरुष की मौत... एक नाबालिग भी बुरी तरह से घायल

राजधानी से लगे सिलतरा इलाके में बड़ा हादसा हुआ है. सांकरा श्मशान घाट के पास राखड़ खुदाई करते समय 2 महिला और 1 पुरुष की मौत हो गई है. हादसे में 15 वर्षीय नाबालिग भी बुरी तरह से घायल हुआ है. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.



मिली जानकारी के अनुसार, आसपास रहने वाले ग्रामीण कंपनी के द्वारा निकाले गए मलबे से राख निकालते थे. जिसमें कोयला रहता है, जिसका उपयोग गोला बनाकर सिगड़ी जलाने के काम आता है. यह सुरंग काफी लंबी हो गई थी. जिसकी वजह से अचानक से धंस गई और 5 लोग उसी में दब गए. जिसमें 3 की मौत हो गई है. 2 का इलाज जारी है. हादसे में मोहर बाई मनहरे, पुनीत कुमार मनहरे, और पांचो गहरे की मौत हुई है. सभी साकिनान सांकरा धरसीवां के निवासी हैं.

धरसीवां थाना प्रभारी शिवेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि, सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. रेस्क्यू करके सभी को बाहर निकाला गया. वहीं घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया. तीन की मौके पर ही मौत हो गई थी.