-->

DNA UPDATE

NEWS:- हटकेश्वर वार्ड धमतरी एवं मुजगहन में आयोजित मानस गान प्रतियोगिता में श्रीरामकथा रसपान करने पहुंची विधायक रंजना साहू एवं विभिन्न जनप्रतिनिधि


धमतरी - श्री नागेश्वर मानस प्रचार समिति हटकेश्वर वार्ड धमतरी एवं मोगली गणेशोत्सव, शिक्षा एवं जनकल्याण विकास समिति मुजगहन में आयोजित त्रिदिवसीय दिव्य संगीतमय मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें भगवान श्री रामकथा रसपान करने क्षेत्र की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू साथ में विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं मंडल पदाधिकारी पहुंचे। इस मानस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ प्रदेश के ख्याति प्राप्त मानस मंडलीयों के माध्यम से भगवान श्री राम की कथाओं का बखान किए। विधायक की उपस्थिति में जय मां अनुसुइया महिला मानस परिवार गुजरा कि व्याख्या कार श्रीमती उतरा साहू की प्रभु श्री राम कथा का वाचन ने सभी रामकथा रसपान श्रोताओं ने मंत्रमुग्ध हो कर सुनें। जिससे आसपास का क्षेत्र पूर्णतः राममय हो गया, समिति के द्वारा समस्त अतिथियों का पुष्पगुच्छ व तिलक लगाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। विधायक ने आतिथ्य उद्बोधन में कहा कि भक्ति की महिमा वही बखान कर सकता है जिसके हृदय मे अपने स्वामी अपने आराध्य के प्रति अथाह प्रेम तथा आदर्श छिपा हुआ हो। भक्ति का मार्ग सुखद होता है यह अमृत की खान है, जो इसमे एक बार डूब जाता है, उसे फिर सांसारिक सुखों की परवाह नही रहती है। विधायक श्रीमती साहू ने आगे बताया कि क्षेत्र में लगातार धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन हो रहा है इस आयोजन में डुबकी लगाते हुए अपने परिवार व घर की सुख शांति के लिए प्रभु श्रीराम के नाम का दीप प्रतिदिन अपने घर पर प्रज्वलित हमें करनी चाहिए, जो हमारे आस्था एवं विश्वास अपने प्रभु श्री राम के प्रति गुणानुवाद का प्रतीक है, कथा रसपान करने के उपरांत भगवान श्री राम के बताए मार्ग पर हमें चलना चाहिए। नगर निगम नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने मानस मंच में कहा कि जिस चरित्र से पूरा मानव समाज गरिमा के साथ प्रकट होता है वह चरित्र भगवान श्री रामचंद्र जी का है जिसमें मर्यादा है जो माननीय आदर्श के मानवीय कृत स्वरूप है भगवान श्री राम आदर्श नायक है वे अनुशासन के प्रतिमूर्ति है जिन्होंने मां बाप और गुरु की आज्ञा का पालन किए हैं। 






इस पावन अवसर पर कथा श्रवण करने महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्रकला पटेल, जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, भाजपा वरिष्ठ लक्ष्मी नारायण साहू, शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू, पार्षद सुशीला तिवारी, जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू, जनपद सदस्य धनेश्वरी साहू, आमदी मंडल महामंत्री कीर्तन मीनपाल, शहर मंडल मंत्री संगीता जगताप, रुकमणी सोनकर, संतोषी साहू, शेष नारायण साहू, नारायण सेन सहित बड़ी संख्या में समिति के सदस्य गणों के साथ श्रोतागण उपस्थित रहे।