ROAD ACCIDENT:- तेज रफ्तार ट्रक और यात्री बस के बीच टक्कर,12 यात्री घायल। - DNA

NEWS UPDATE

बुधवार, 22 मार्च 2023

ROAD ACCIDENT:- तेज रफ्तार ट्रक और यात्री बस के बीच टक्कर,12 यात्री घायल।

 कवर्धा. तेज रफ्तार ट्रक और यात्री बस के बीच जोरदार भिड़ंत हाने से 12 लोग घायल हुए हैं. घायलों में बच्चे भी शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पतला में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है.






यह घटना नेशनल हाईवे पर शक्कर कारखाने के पास हरिनछपरा गांव की है. हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर जाम लग गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं ट्रक और बस को हटवाकर यातायात को बहाल किया.
एडिशनल एसपी मनीषा रावटे ने बताया कि यात्री बस पंडरिया की ओर से आ रही थी और ट्रक जगदलपुर से आ रहा था. इस दौरान दोनों गाड़ी में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में करीब 12 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है.

Pages