Tokyo Olympics : सानिया-अंकिता पहले दौर में बाहर, निशानेबाजी में भी भारत के हाथ आई निराशा। - DNA

NEWS UPDATE

रविवार, 25 जुलाई 2021

Tokyo Olympics : सानिया-अंकिता पहले दौर में बाहर, निशानेबाजी में भी भारत के हाथ आई निराशा।

दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक -2020 में सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की जोड़ी ने निराश किया है. उन्हें यूक्रेन की लिडमयला और नादिया किचनोक की जोड़ी ने हरा दिया है. सानिया-अंकिता की जोड़ी ने पहला सेट 6-0 से जीतने में कामयाब रही लेकिन दूसरे सेट में 6-7 और तीसरे में 8-10 से हार का सामना करना पड़ा.
वहीं मुकाबले में भारत की ही यशस्विनी सिंह देसवाल भी शिरकत कर रही थीं. उन्हें भी यहां हार का सामना करना पड़ा. देसवाल 574 स्कोर करके 13वें स्थान पर रहीं. शीर्ष पर चीन की जियान रानशिंग रहीं. उन्होंने 587 अंक हासिल किया. वहीं, यूनान की अन्ना कोराक्की दूसरे और रूसी ओलंपिक समिति की बी वितालिना तीसरे स्थान पर रहीं.
वहीं भारत की स्टार शूटर मनु भाकर ने भी निराश किया है. उन्हें महिला 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन मुकाबले में शिकस्त झेलनी पड़ी. मनु भाकर 575/600 अंक के साथ 12वें स्थान पर रहीं. फाइनल में पहुंचने के लिए टॉप 8 में आना था. लेकिन वह वहां तक नहीं पहुंच पाईं.

Pages