दिल्ली. टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) के दूसरे दिन भारत का खाता खुल गया और पहला मैडल मिल गया है. वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम कैटेगिरी में ये सिल्वर मैडल हासिल किया है.
अंतर्राष्ट्रीय पोडियम तक पहुंचने का वेटलिफ्टर साईखोम मीराबाई चानू का सफर बेहद शानदार रहा है. यह उनके संघर्ष और लगन की दास्तां बयां करता है. स्कॉटलैंड में हुए 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में 48 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीतकर मीरा बाई चानू ने 20 साल की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई.
रियो 2016 ओलंपिक के लिए नेशनल ट्रायल में मीराबाई चानू ने सात बार की विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता कुंजारानी देवी के 12 साल पुराने नेशनल रिकॉर्ड को तोड़ा. इसी के साथ उन्होंने ओलंपिक खेलों के लिए भारतीय दल में अपनी जगह पक्की की.