कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार पिकअप पेड़ से टकरा गई. जिससे हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस जांच में जुटी है.
पूरी घटना जिले के घाटमपुर थाना क्षेत्र के देवनपुर गांव की है. इसी दौरान घाटमपुर-नौरंगा रोड पर जहां बीती रात चालक को नींद आने के कारण पिकअप वाहन रोड के किनारे पेड़ से टकरा गई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि पांच घायल मिले हैं.
बताया जा रहा है कि लोग जालौन के शवनाका से फतेहपुर जा रहे थे. इसी दौरान वाहन हादसे का शिकार हो गया. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.