छत्तीसगढ़ के यशस्वी भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में गौ माता की सेवा और महात्मा गांधी जी के ग्राम स्वराज को संजोने का कार्य निरंतर जारी है, इसी तारतम में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा निर्देश पर पूर्व पीसीसी सचिव आनंद के मार्गदर्शन में एनएसयूआई प्रदेश में सचिव गौतम वाधवानी एवं युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर के नेतृत्व में युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित मोर गौठान मोर अभिमान पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आज युवा कांग्रेस धमतरी ने ग्रामीवां एवं पीपरछेड़ी केठान गौसेवा और कार्य गौसेवा और श्रमदान, गौठान समिति के सदस्यों और राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों का सम्मान किया। ग्राम लातीवां में जब युवा कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे तो महिला समूह द्वारा वर्मी खाद को चालने और राज्यीकरण का कार्य किया जा रहा था, युवा नेता आनंद पवार ने महिलाओं के इस कार्य में शामिल होकर इस कार्य में शामिल हुए अपना सहयोग किया,उन्होंने बंधन और युवा कांग्रेस के अध्यक्ष हितेश गंगवीर ने चलनी में जमा जमा का काम किया, इसके बाद युवा कांग्रेस के सभी दाखिले ने बारी बारी से इस कार्य को आनंदपूर्वक किया, तरसीवां स्थिति गौठान में युवा कांग्रेस ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से सामूहिक वर्मी खाद बनाने की प्रक्रिया समझ में महिलाओं ने बताया कि गोबर के चलने से सबसे पहले वह खुले स्थान पर चला जाता है जिससे उसकी हॉटाहट समाप्त हो जाती है, जिसके चलते गोबर को टंकियों में लोग जाते हैं और प्रत्येक जुड़ में 10 किलो केंचुए छोड़ देते हैं इसमें बनता है और घटता है जानने के लिए पानी के नुस्खे एक समय पर केंचुओं के लिए बेसन और गुड़ का घोल भी डाला जाता है।इसके बाद लगभग 15 से 20 दिन के समय के बाद जब खाद तैयार हो जाती है तो उससे छन्नी के माध्यम से केंचुए अलग कर लिया जाता है और उसका भंडारण कर लिया जाता है। गौठान समिति के अध्यक्ष विवेक यदु ने बताया कि हमारी गौठान में पर्याप्त चार की व्यवस्था एवं प्रियां विद्युत सौर ऊर्जा से संचालित बोरवेल की व्यवस्था है, ऐसे पर्याप्त मात्रा में जल का चयन किया जाता है, ग्रामवासी भुनेश्वर राम सिन्हा ने बताया कि वे किसान हैं और साथ में पशुपालन का कार्य करते हैं, जिससे उन्हें बड़ा लाभ मिलता है होता है, जब से छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार की गोधन न्याय योजना शुरू हुई है, तब से वे प्रतिदिन लगभग 3 से 4 क्विंटल के बीच गोबर गणना करते हैं, जिससे उन्हें आय होती है, उसी के साथ ही उनके गोबर प्रबंधन की समस्या भी हल हो गई है इसके बाद, वे महिला समूह द्वारा बनाए गए वर्मी खाद का उपयोग भी अपने क्षेत्रों में करते हैं,जिसके परिणाम से वे अत्यधिक खुश हैं और अन्य किसानों को भी इसकी सलाह देते हैं। वहीं लातीवां निवासी लक्ष्मी और सरस्वती ने बताया कि उनके यहाँ बड़े-दाने मिलाकर लगभग 20 निर्देशों का पालन किया जाता है,जहाँ हर दिन लगभग बहुत विचित्र गोबर संकेत है, जिसे वे गौठान में बेचते हैं, जिससे प्रतिदिन लगभग 500 रुपये की आय होती है। तत्सीवां सरपंच दीपेश्वर साहू ने बताया कि उनके ग्राम की गौठान में महिला यातायात द्वारा निरन्तर विभिन्न कार्य लगाए जा रहे हैं जिससे उन्हें अच्छी आय हो रही है, जिसके लिए वे प्रदेश की यशस्वी योजनाओं को गोधन न्याय योजना के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं, साथ ही वे सभी ग्रामवासियों की दृष्टि में हैं कि सभी संयुक्त भूपेश सरकार की इस योजना को सफल बनाया गया है।जिसे वे गौठान में बेचकर प्रतिदिन लगभग 500 रुपये की आय हो जाती है। तत्सीवां सरपंच दीपेश्वर साहू ने बताया कि उनके ग्राम की गौठान में महिला गति द्वारा निरन्तर विभिन्न कार्य लगाए जा रहे हैं जिससे उन्हें अच्छी आय हो रही है, जिसके लिए वे प्रदेश के यशस्वी विजेताओं को गोधन न्याय योजना के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं साथ ही वे सभी ग्रामवासियों की दृष्टि से देखते हैं कि सभी संयुक्त भूपेश सरकार की इस योजना को सफल बनाया गया है।जिसे वे गौठान में बेचकर प्रतिदिन लगभग 500 रुपये की आय हो जाती है। तत्सीवां सरपंच दीपेश्वर साहू ने बताया कि उनके ग्राम की गौठान में महिला गति द्वारा निरन्तर विभिन्न कार्य लगाए जा रहे हैं जिससे उन्हें अच्छी आय हो रही है, जिसके लिए वे प्रदेश के यशस्वी विजेताओं को गोधन न्याय योजना के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं साथ ही वे सभी ग्रामवासियों की दृष्टि से देखते हैं कि सभी संयुक्त भूपेश सरकार की इस योजना को सफल बनाया गया है।
इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमिटी के सचिव विक्रांत पवार,ज्ञानेश्वर चौहान,तरसीवां सरपंच दीपेश्वरी साहू , गोठान अध्यक्ष विवेक यदु ,गुरुगोपाल गोस्वामी,भास्कर सिन्हा,नेतराम ध्रुव,दीपक विश्वकर्मा,पुनीत ध्रुव,भोजराम गोस्वामी, भुनेश्वर राम सिन्हा, चंद्रकांत साहू, रमेश गोस्वामी, संतु हिरवानी,भोज गोस्वामी,जीवराज निर्मलकर, भूपेश साहू, उमेष सिन्हा, खुमान ध्रुव,राजेन्द्र पटेल, अनिता यादव, प्रतिमा ध्रुव,सुमन धुरुव,वासुदेव निर्मलकर,कौशल पटेल, ऋषभ ठाकुर, विक्रम साहू,जय महालक्ष्मी स्व सहायता समूह पीपरछेड़ी की अध्यक्ष ईश्वरी साहू, सचिव ललित सिन्हा, सारिका ध्रुव, केजिया सिन्हा, गणेशा देशमूख, कुमारी ध्रुव, रजमत ध्रुव,राजीव युवा मितान अध्यक्ष लोकेश यादव , उपाध्यक्ष तिलक सिन्हा, सचिव शैलेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष उमेश हिरवानी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।


