शहर समता विचार मंच धमतरी इकाई की महिला काव्य गोष्ठी ज्योति गुप्ता के संयोजन मे और विनीता पवार की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई ।इस काव्यगोष्ठी की मुख्य अतिथि ब्रह्मा कुमारी सरिता बहन जी रही। मां विषय पर केन्द्रित विशेष काव्य गोष्ठी 5 बजे सै 7 बजे तक चली।जिसका शुभारंभ अध्यक्षता कर रही विनीता पवार एवं सरिता बहन द्वारा दीप प्रज्वलन और सरस्वती की मूर्ति में माल्यार्पण द्वारा किया गया। सरस्वती वंदना की सुंदर प्रस्तुति डा भारती राव द्वारा की गयी। मूर्धन्य साहित्य कार स्व मुकीम भारती की सुप्रसिद्ध प्रार्थना गीत दे दे मेरे अधरों को ज्ञान स्वर,,,, सभी सदस्यों ने गाकर मां सरस्वती की वंदना की।काव्य गोष्ठी का कुशल संचालन कामिनी कौशिक ने किया।
इस काव्य गोष्ठी में भारती नायडू,संतोष लखोटिया, उषा गुप्ता विनीता पवार, योगिता गायकवाड, बबीता कश्यप ,काजल गुप्ता, संगीता श्रीवास्तव, गायत्री साहू ,ज्योति गुप्ता ,कामिनी कौशिक एवं श्रद्धा कश्यप ने अपनी सुंदर रचनाओं की प्रस्तुति द्वारा आयोजन में चार चांद लगा दिये । स्वागत भाषण अध्यक्ष श्रद्धा कश्यप व धन्यवाद ज्ञापन ज्योति गुप्ता ने दिया। नवोदित रचनाकारों के हौसला अफजाई के लिए विनीता पवार, योगिता गायकवाड और बबीता कश्यप को श्रेष्ठता के आधार पर संस्था की ओर से सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।