युवा कांग्रेस का मोर गौठान मोर अभिमान लगातार जारी है,युवा कांग्रेस आज युवा नेता आनंद पवार के मार्गदर्शन में युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर के नेतृत्व में सांकरा, पिपरछेदी, गागरा और उडेना के गौठान पहुँचकर गौ सेवा,गौठान समिति एवं स्व सहायता समूह के सदस्यों का सम्मान किया।
राजीव युवा मितान क्लब की जिला समन्वयक वातांजली गोस्वामी ने बताया कि भूपेश सरकार की प्रत्येक योजना किसानों और ग्रामीणजनों को केंद्र में रखकर बनाई गई है,हमारे गांव में बना गौठान इसका एक अच्छा उदाहरण है,हमारे गांव के गौठान में चारे और पानी की पर्याप्त व्यवस्था है,यहाँ उपलब्ध पैरा खराब ना हो इसलिए मशीन के माध्यम से उसका बंडल बनाकर रखा जा रहा है।इसी तरह उडेना के गौठान में भी पैरे की पर्याप्त व्यवस्था है और वहाँ भी मशीन के माध्यम से बंडल बनाकर उसे सुरक्षित रखा जा रहा है।
जिला कांग्रेस कमिटी के सचिव विक्रांत पवार ने बताया कि हमें प्रत्येक गौठान में जो दृश्य देखने मिलते है वो प्रेरित तो करते ही है लेकिन कई बार आश्चर्य में डाल देते है,सांकरा गौठान में पंचमुखी अखाड़ा दल सांकरा के युवाओं ने बजरंगबली की प्रतिष्ठा की है और उनकी प्रत्येक दिन कर रहें पुजा अर्चना करते है,इतना ही नही 9 वर्षीय बालिका तोषिका साहू भी हनुमान जी का नियमित दीप आरती करती है,वहीं गागरा के गौठान में राधा-कृष्ण की प्रतिमा स्थापित की गई है,जिनकी पूजा अर्चना की जाती है।भूपेश बघेल सरकार की योजनाएं लोगों को आर्थिक रूप से समृद्ध तो कर ही रही है साथ-साथ तोषिका जैसे बच्चों को देखकर यह समझ आता है कि उन्हें धर्म और आध्यात्म से जोड़ने में भी यह स्थान एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।इस दौरान सांकरा सरपँच पार्वती ध्रुव ,बरिष्ट रामेश्वर कुर्रे , गौठान अध्यक्ष ढालेंद्र यादव , सदस्य अजय कुमार , पुर्नवीर ध्रुव , गजेंद्र , पुराणिक साहू , अंजोर, राजीव युवा मितान अध्यक्ष फिरोज बनपेला जय माँ लक्ष्मी महिला समूह अध्यक्ष शेष बाई , मिना बाई , वैष्णवी बाई , शांति बाई,सोहर बाई , रामेश्वरी बाई , पुनिया बाईपी,परछेड़ी सरपंच दुलेश्वरी निर्मलकर , गौठान अध्यक्ष बालाराम बंजारे ,ढेलूराम अध्यक्ष , देवदास जोशी पंच , जयपाल साहू पंच ,भागीरथी निर्मलकर संगवारी महिला समूह अध्यक्ष रूखमणी साहू , चंद्रिका साहू , सरिता बाऊ , लता बाई राजीव युवा मितान अध्यक्ष हेमलाल बंजारे सदस्य नरेंद्र कुमार ,उमशनकर , रोहित कुमार , नीरज , डिकेश , चंदन , चुम्मन,गागरा सरपंच प्रतिनिधि मनोज ध्रुव , पंच जयकिशन साहू , गौठान अध्यक्ष प्रहलाद साहू , सदस्य रामकृष्ण यादव ,बलिराम यादव ,केदार साहू , महिला अध्यक्ष रंजीता ढीमर , सन्तोषी ढीमर,उडेना उपासना महिला स्व सहायता समूह अध्यक्ष केशरी साहू , अगेश्वरी साहू, सती बाई , देवकुमारी , विशाखा रूपा निर्मलकर सरपँच प्रतिनिधि सदानंद साहू , पूर्व सरपंच इंदरचंद , पंच पवन नवरंगे , पंच लालाराम ध्रुव , रमेश गायकवाड़ , आदि उपस्थित रहे।

