-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- एलएलएम विषय की मांग को लेकर एबीवीपी पीजी कॉलेज के कार्यकर्त्ताओं ने सौंपा ज्ञापन




आज आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पीजी कॉलेज के द्वारा एलएलएम विषय की मांग को लेकर बीसीएस शासकीय महाविद्यालय पीजी कॉलेज की प्राचार्या को ज्ञापन सौंपा गया। कॉलेज के कैंपस अध्यक्ष मैकल साहू ने बताया कि हम सब एलएलबी अंतिम वर्ष के विद्यार्थी है जिसकी परीक्षा अभी चल रही हैं। एलएलबी करने के बाद एलएलएम विषय की पढ़ाई करना अति आवश्यक हैं लेकिन धमतरी जिले के किसी भी महाविद्यालय में यह पढ़ाई नहीं हैं। बीसीएस शासकीय महाविद्यालय धमतरी जिले का सबसे बड़ा कॉलेज है जहा हजारों विद्यार्थी अंध्यनरत हैं इसलिए यहां एलएलएम की पढ़ाई होनी चाहिए। अगर इस महाविद्यालय में एलएलएम की पढ़ाई  प्रारंभ नही होती है तो सैकड़ों विद्यार्थियों का जीवन अंधकारमय हो जायेगा इसलिए विद्यार्थियों ने एबीवीपी के द्वारा प्राचार्या महोदया को मुख्यमंत्री जी व धमतरी जिला प्रभारी मंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा हैं अगर जल्द से जल्द मांग पूरी नहीं होती है तो ऐसी स्तिथि में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धमतरी के द्वारा उग्र आंदोलन प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यार्थी उपस्थित रहें।