DHAMTARI:- आदिवासी बालक आश्रम के 39 बच्चे हुए eye flu से संक्रमित... देवेन्द्र मिश्रा / रीतुराज पवार शुक्रवार, 25 अगस्त 2023 धमतरी। नगरी ब्लॉक के करैहा स्थित आदिवासी बालक आश्रम के 39 बच्चे आई फ्लू से संक्रमित पाए गए हैं. जानकारी मिलने के बाद आश्रम पहुंची नगरी स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने चेकअप के बाद आईड्रॉप दिया है. आश्रम में कुल 56 बच्चे निवासरत हैं. < Prev Post Next Post >