कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं पंचायत पदाधिकारी जिला पदाधिकारी रोक्तिमा यादव ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला स्तरीय कोर समिति के सदस्यों की बैठक ली। बैठक में जिला सचिवालय अधिकारी श्रीमती यादव ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला मुख्यालयों में संभागीय उपकरणों का संचालन करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए सभी जिला अधिकारी समन्वय से काम करें। जागरूकता कार्यक्रम में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है, इस कार्य में स्कूल और कॉलेजों में विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम की फोटो और वीडियो के साथ भेजी गई जरूरत है तो इस कार्य में सूर्योदय कैमरों का भी उपयोग करें। उन्होंने जिले में आगामी 12 अगस्त तक आयोजित की जा रही नारा, स्लोगन, पेंटिंग और मैस्कट कार्टून के बारे में जानकारी ली और अधिकारियों से कहा कि यह बेहतर प्रचार-प्रसार कर इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। बैठक में अध्यापिका अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी राजनेता बाजपेयी, श्रम अधिकारी डीएन पात्रे, कार्यक्रम अधिकारी जगरानी एक्का उपस्थित थे।