-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

 मतदान केन्द्रों में दिव्यांगजन एवं आमजनों को मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने के दिये निर्देश


धमतरी :- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  ऋतुराज रघुवंशी ने आज कुरूद विधानसभा क्षेत्र 57 के मतदान केन्द्र परसवानी, मेघा, चर्रा और नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 स्थित मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदान केन्द्रों में दिव्यांगजनों हेतु रैम्प एवं व्हीलचेयर तथा आमजनों को मूलभूत सुविधायें उपलब्ध करायें। इस अवसर पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी ऋषिकेश तिवारी, रिटर्निंग ऑफिसर सोनाल डेविड, जिला शिक्षा अधिकारी बृजेश बाजपेयी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री रघुवंशी ने मतदान केन्द्रों में मतदान केन्द्र के मुख्य द्वार पर मतदान केन्द्र का विवरण, मतदान केन्द्रों में शौचालय, बिजली, पानी, छाया, व्हील चेयर, रैम्प आदि का बारीकी से निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे व्हीलचेयर, पेयजल, शौचालय के संकेत अनिवार्य रूप से लगायें।





कलेक्टर ने स्कूलों की व्यवस्थाओं का लिया जायजा


स्कूली बच्चों से की आत्मीय बातचीत, पढ़ाई-लिखाई की ली जानकारी


मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने  परसवानी, मेघा और चर्रा में संचालित स्कूलों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और स्कूलों में बच्चों को दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता देखी। इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों से आत्मीय बातचीत की और उनकी पढ़ाई-लिखाई के बारे में पूछा। कलेक्टर ने बच्चों को दिये जाने वाले मध्यन्ह भोजन की भी जानकारी ली और अधिकारियों से कहा कि बच्चों के भोजन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। इसके साथ ही बच्चों को भोजन में दाल और हरी सब्जियां जरूर दें। कलेक्टर ने बच्चों के लिए स्कूल परिसर की खाली जगह पर हरी सब्जियां लगाने की भी बात कही।