-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:-कलेक्टर ने सहपरिवार लाइन में लगकर किया मतदान

 आज शुक्रवार को निर्वाचन तिहार के दिन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी ने सहपरिवार  रुद्री मतदान केंद्र में पहुंच कर मतदान किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने लाइन में लगकर लोगों के साथ मतदान किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने मतदान के लिए साथ में लाइन में लगे मतदाताओं के साथ चर्चा करते हुए उनसे व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होंने मतदान देने के बाद सेल्फी जोन में जा कर पत्नी के संग सेल्फी भी खिंचवाई। कलेक्टर ने सेक्टर अधिकारी एवं बूथ लेवल अधिकारियों से संपर्क कर उनसे जानकारी ली और अच्छे कार्य के लिये उत्साहवर्धन भी किया एवं दिव्यांगों को सहायता प्रदान करने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने मतदाताओं के लिए की गई सुविधाओं का भी निरीक्षण किया।