रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर के गायत्री नगर स्थित भगवान जगन्नाथ के रथयात्रा कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए. इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री आवास में भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना की. सीएम भूपेश बघेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि रथयात्रा का त्योहार ओड़िसा की तरह छत्तीसगढ़ का भी अभिन्न हिस्सा है. ऐसी मान्यता है छत्तीसगढ़ का शिवरीनारायण भगवान जगन्नाथ का मूल स्थान है. शिवरीनारायण में तीन नदियों का संगम होता है. पर्यटन विभाग ने रामवन पथ गमन की विस्तार की योजना बनाई, जिसमें शिवरीनारायण भी शामिल है. देवभोग से भी भगवान जगन्नाथ के भोग के लिए चावल जाता रहा है.
कोरोना के पहली और दूसरी लहर में हमने अपनो को खोया. विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे कि तीसरी लहर आ सकती है. सभी मास्क लगाए, सोशल डिस्टेंसिंग संबंधी नियमों का पालन करें. कोरोना का टीका जल्द ही सभी लगवाए. सभी का जीवन निरोगी रहे, भगवान जगन्नाथ से यही कामना है.