-->

DNA UPDATE

कोरोना के कहर से मूर्तिकार भी नही बच पाए, नियमकायदे उनकी कमाई पर डाल रहा असर

देवेन्द्र मिश्रा DNA :  कोरोना के कहर से मूर्तिकार भी नही बच पाए है ---और नियमकायदे उनकी कमाई पर असर डाल रहा है --- सोमवार को छत्तीसगढ़ मूर्तिकार चित्रकार संघ कलेक्ट्रेट पहुंचकर आवेदन सौंपते हुए अपनी मांग रखी है नवरात्रि पर्व के संबंध में शासन द्वारा निर्धारित नियम में संशोधन करने की मांग रखी है



गौरतलब है की आगामी 17 अक्टूबर से नवरात्रि पर्व प्रारंभ होने वाली है जिसके चलते प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार 4 सीसीटीवी कैमरा की अनिवार्यता जिससे समितियों पर अतिरिक्त भार पहुंचेगा इसी तरह पंडाल के सामने लगभग 3000 वर्ग फीट खुली जगह का होना जिले के समितियां चौक चौराहे पर पंडाल लगाकर मूर्ति स्थापना करते हैं देखा जाए तो नगर के किसी भी चौक आदि में उक्त तरह से खाली स्थान मिलना संभव नहीं है और सबसे सख्त नियम किसी व्यक्ति के संक्रमित होने पर इलाज का पूरा खर्च आयोजन समिति को वाहन करना पड़ेगा इस नियम से तो पूरा हिंदू समाज एवं दुर्गा समितियां असमंजस है --बहरहाल  धमतरी के मूर्तिकारों द्वारा लगभग 2000 मूर्तियों का निर्माण कर लिया गया है इस कोरोनावाअभी मूर्तिकार आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं फिर वह रोजी रोटी एवं भविष्य को सवारने हेतु कर्ज आदि लेकर उक्त मूर्ति निर्माण कर लिए हैं किंतु प्रशासन के सख्त नियमों के कारण जिले के दुर्गा समितियां मूर्ति स्थापना को लेकर घबरा रहे हैं जिससे हमारे द्वारा निर्मित मूर्तियां नहीं बिक पाएगी इस प्रकार आने वाले वर्ष तक मूर्तियों को संभाल कर रखना टेढ़ी खीर के समान है क्योंकि हमारे पास पर्याप्त कर्मशाला नहीं है 


फ़िलहाल प्रशासन ने इस मामले वाजिब कदम उठाने का भरोसा दिया है --