देवेन्द्र मिश्रा DNA - यूपी के हाथरस कांड की प्रतिक्रिया अब छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है ----सोमवार को धमतरी में भारतीय जनता युवा मोर्चा सड़क पर उतर गया और भूपेश सरकार का पुतला आग के हवाले कर दिया-- गौशाला मैदान में हुए इस आयोजन के दौरान कुछ समय के लिए पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच खूब ड्रामेबाजी हुई
भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने बताया कि बलरामपुर में नाबालिग लड़की की बलात्कार के बाद हत्या और प्रदेश में लगातार बढ़ते अपराध जैसे विषयो पर शासन के मंत्री की लगातार गैरजिम्मेदाराना बयानबाजी के विरोध में उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार का पुतला दहन किया है।
पुतला दहन करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जमकर नारेबाजी की साथ ही। प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला । इस दौरान पुलिस से झूमा-झटकी भी हुई। हालांकि पुलिस की व्यवस्था के चलते पुतला जलाने में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सफलता प्राप्त किया।
इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं सहित मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित थे