-->

DNA UPDATE

DNA - विजय बने जिले का मुखिया , श्वेता, जय और महावीर को प्रदेश में जगह

 देवेन्द्र मिश्रा :: भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने आज अपने जम्बो कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा की सूची जारी की है। जिसमें जिला अध्यक्ष और प्रदेश कार्य समिति सदस्यों विशेष आमंत्रित सदस्यों के नाम सामने आये है। भाजयुमो जिला अध्यक्ष आमापारा वार्ड पार्षद विजय मोटवानी को बनाया गया है। वहीं प्रदेश कार्य समिति सदस्यों में निखिल साहू, जय हिंदुजा, श्वेता गजपाल का नाम शामिल है। विशेष आमंत्रित सदस्य में महावीर चोपड़ा और शासकीय योजना स्वास्थ्य मंडल सदस्य में कीर्तन मीनपाल का नाम शामिल किया गया है।




नाम की घोषणा होते ही बधाई देने का सिलसिला चल पड़ा है।अभिषेक शर्मा,देवेश अग्रवाल पवन गजपाल आशीष शर्मा गोपाल साहू  टिक्की देवांगन शुभम यादव पंकज साहू जयदीप विश्वास हेमंत बंजारे प्रतीक सोनी निखिल वरदानी लक्ष्मण गौतम बंटी जेठवानी ममता मिश्रा नवीन केसवानी  कुलेश सोनी राजकुमार  कुमार नायर,पवन गजपाल,राजेश नाथ गोसाई हरी भंडारी अनुराग चंद्राकर सत्य प्रकाश सिन्हा सत्यम चंद्राकर आशीष वाधवानी,भागवत साहू,बलराम गुप्ता,पुष्पेंद्र वाजपेयी,विनय जैन आदि कार्यकर्ताओं ने बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की ।