धमतरी के ग्राम भेंड्री में पति ने पत्नी की हत्या कर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर करेली बड़ी चौकी पुलिस पहुंचकर शव पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मिली जानकारी अनुसार करेली बड़ी चौकी अंतर्गत ग्राम भेंड्री में एक ही कमरे में पति ने पत्नी की हत्या कर खुद फांसी पर झूल गया. भेंड्री निवासी बीना साहू तीन माह से मायका में रह रही थी. उसका दामाद गिरधारी साहू पिता रामलाल साहू उम्र 32 वर्ष ग्राम सौंगा निवासी जो नयापारा के देवांगन होटल में काम करता था. वह ससुराल भेंड्री में सप्ताह में एक दो बार आ जाता था. मंगलवार की रात्रि परिवार के लोग खाना खाकर अपने अपने कमरे में सोने चले गए. बुधवार की सुबह देर तक नहीं उठने पर आवाज लगाई तो दरवाजा नहीं खोला। परिवार वालों ने सब्बल से दरवाजा खोला तो देखा कि बीना साहू खाट पर मृत हलात में पड़ी हुई थी. बगल में 5 फिट की दूरी पर उसका पति गिरधारी पंखा के हुक में फांसी पर लटका हुआ था. परिजनों ने कोटवार के माध्यम से घटना की जानकारी करेली बड़ी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची। शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई.
पुलिस ने बताया कि रात्रि में पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा। बात इतना बढ़ गया होगा कि पति ने लकड़ी के लट्ठे से पत्नी के सिर, पीट पर ताबड़तोड़ वार कर लहूलुहान कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई होगी। पत्नी को मरने के बाद पंखा की हुक में प्लास्टिक रस्सी में फांसी लगाकर खुदकुशी की होगी।