बलरामपुर- देर रात ग्राम दलधोवा जलेबी मोड़ पर चावल लोड ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. जिसमे ट्रक के नीचे दबने से चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई, वहीं गंभीर रूप से घायल परिचालक को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जानकारी के अनुसार, ट्रक क्रमांक RJ 02 GB 6142 चावल लोड करके बिहार से रायपुर आ रही थी. देर रात दलधोवा गांव के समीप जलेबी मोड़ पर घाटी में अनियंत्रित होकर खाई में चली गई. घटना की जानकारी लगने पर तत्काल बलरामपुर यातायात विभाग की टीम, हाईवे पेट्रोलिंग वाहन और बलरामपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई.
दुर्घटना में चालक के ट्रक के नीचे दबने से मौके पर मौत हो गई, खबर लिखे जाने तक चालक के शव को नही निकला जा सका है. वहीं गंभीर रूप से घायल परिचालक को 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
