रायपुर : माह भर में सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। जहाँ सोना 1400 रुपये सस्ता हुआ है तो वही दूसरी ओर चांदी भी 2900 रुपये फिसल गई है। सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि इस प्रकार से दोनों कीमती धातुओं में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से कीमती धातुओं में यह गिरावट आई है। जानकारी के अनुसार, 5जून को सोना प्रति दस ग्राम (स्टैंडर्ड) 50,600 रुपये था और चांदी प्रति किलो 74,500 रुपये थी।
जबकि पांच जुलाई को सोना 49,200 रुपये प्रति दस ग्राम (स्टैंडर्ड) और चांदी प्रति किलो 71,400 रुपये रही। सराफा कारोबारियों का कहना है कि अभी खरीदारी का काफी अच्छा मौका है। सोने-चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट आ रही है और इस गिरावट को कारोबार के लिए काफी अच्छा माना जा सकता है। उपभोक्ताओं को भी इस गिरावट का इंतजार बना हुआ है।
