BIG NEWS-कोकिला बेन और गोपी बहू फिर मचाने जा रही धमाल , 'तेरा मेरा साथ रहे' सीरियल से वापसी - DNA

NEWS UPDATE

मंगलवार, 27 जुलाई 2021

BIG NEWS-कोकिला बेन और गोपी बहू फिर मचाने जा रही धमाल , 'तेरा मेरा साथ रहे' सीरियल से वापसी

मुंबई. स्टार भारत में नया शो 'तेरा मेरा साथ रहे' जल्द ही ऑन एयर होने जा रहा है। ये सीरियल स्टार प्लस 'साथ निभाना साथिया' का प्रीक्वल होगा। इस सीरियल में एक बार फिर कोकिला बेन और गोपी बहू के साथ काम करने जा  रहे हैं।   
टीवी सीरियल अगस्त में जन्माष्टमी के मौके पर रिलीज होगा। प्रोमो में कोकिला बेन के किरदार में रुपल पटेल  नजर आ रही हैं। वहीं, गोपी बहू के किरदार में जिया मानेक नजर आ रही हैं। प्रोमो में गोपी बहू एक बार फिर कोकिलाबेन का लैपटॉप धोते हुए नजर आ रहे हैं। कोकिलाबेन के मन में ये ख्याल आते ही उसके होश उड़ जाते हैं। फैंस प्रोमो को बेहद पसंद कर रहे हैं
स्टार भारत ने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा, 'तो इस अंदाज़ में लौट रही है भारत की वही फ़ेवरेट सास-बहू जोड़ी, लेकर कहानी नई। कैसी लगी आपको इस जोड़ी की झलक। तेरे मेरा साथ रहे इस अगस्त सिर्फ स्टार भारत पर।

Pages