VIDEO-छोटी उम्र में स्टार बना सहदेव, बादशाह से लेकर सीएम बघेल तक हुए फैन, सी एम को सुनाया अपना हिट सॉन्ग बचपन का प्यार….! - DNA

NEWS UPDATE

मंगलवार, 27 जुलाई 2021

VIDEO-छोटी उम्र में स्टार बना सहदेव, बादशाह से लेकर सीएम बघेल तक हुए फैन, सी एम को सुनाया अपना हिट सॉन्ग बचपन का प्यार….!

रायपुर- छत्तीसगढ़ में इस वक्त दो ही बातें जोरों पर है. पहला बृहस्पत सिंह-टीएस सिंहदेव का सियासी मुद्दा और दूसरा ‘बचपन का प्यार’ गाने वाले सहदेव. सहदेव छोटी सी उम्र में ही स्टार बन गया है. सिंगर बादशाह से लेकर सीएम भूपेश तक उसके फैन हो गए हैं. सहदेव ने भूपेश को अपना हिट सॉन्ग सुनाया. जिसके बाद बघेल ने कहा कि बचपन का प्यार….वाह !
सुकमा का बाल गायक सहदेव दिरदो बॉलीवुड सिंगर बादशाह के साथ गाना रिकॉर्ड कर वापस छत्तीसगढ़ लौट आया है. सहदेव ने रायपुर में सोमवार को मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात की थी और आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की. इस दौरान सहदेव ने अपना हिट गाना भी मुख्यमंत्री को सुनाया. भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि बचपन का प्यार….वाह!
सुकमा के रहने वाले बालक सहदेव के घर में न टीवी, न ही मोबाइल है. शिक्षक के कहने पर सहदेव ने गाना रिकॉर्ड किया था. सहदेव के गाने का जादू आज सोशल मीडिया पर चल रहा है. बच्चे के इस अंदाज ने लाखों लोगों का दिल चुरा लिया है. इन दिनों यह अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के इंस्टाग्राम रील्स भी बना रहे हैं।


दरअसल बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे… गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस गाने को सुकमा के रहने वाले बालक सहदेव दिरदो ने अपने स्कूल में 2 साल पहले गाया था. वीडियो वायरल होने के बाद यह बॉलीवुड रैंपर बादशाह तक पहुंचा. इससे बादशाह बेहद प्रभावित हुए. उन्होंने सहदेव को चंड़ीगढ़ बुला लिया. जहां बादशाह ने उसके साथ गाना रिकॉर्ड किया है.

Pages