BOLLYWOOD-अलग होने के बाद आमिर खान और किरण दिखे एक साथ, सोशल मीडिया में वायरल हुई तस्वीर। - DNA

NEWS UPDATE

शनिवार, 10 जुलाई 2021

BOLLYWOOD-अलग होने के बाद आमिर खान और किरण दिखे एक साथ, सोशल मीडिया में वायरल हुई तस्वीर।

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव ने अपनी शादी के 15 साल बाद एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया था. दोनों एक साझा बयान जारी किया था. अब तलाक के बाद दोनों एक साथ नजर आए है. उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में आमिर और किरण हंसते-मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. दोनों का यह चेहरे देखकर फैंस उनके रिश्ते की तारीफें करते नजर आ रहे हैं.
पिछले दिनों अभिनेता आमिर खान  और किरण राव ने सोशल मीडिया के जरिए अपने तलाक के बारे में जानकारी दी थी. दोनों का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें आमिर, किरण का हाथ थाम कर ये साफ करते दिखाई दिए कि उन दोनों के रिश्ते में कोई दरार नहीं आई है, दोनों अभी भी अच्छे दोस्त हैं.
वहीं हाल ही में इसका सबूत मिला नागा चैतन्या द्वारा शेयर की गई एक तस्वीर में, जिसनें आमिर खान और किरण एक साथ खड़े होकर मुस्कुराते हुए पोज देते दिख रहे हैं।
             इंस्टाग्राम फोटो

Pages