-->

DNA UPDATE

वायरमेन ने किया रिश्वत का फायर.....अपने आपको बताया साहब से साहब और कहा हो जाएगा मैनेज..... बाउंड्रीवॉल तोड़ने पर रोक लगाने लिया 25 हजार..... पढ़े क्या है मामला......






 नगर निगम में लोग घर बनाने से पहले या बाउंड्रीवॉल करन जमा होने के बाद लोग अपने कार्य पर जोर पकड़ते है।दस्ता वेज जांच के बाद लोग अपने कार्य को शुरू करते है। लेकिन धमतरी जिले के नगर निगम में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसको एक कहावत से जुड़ा भी जा सकता है। "चोरी और ऊपर से सीना जोरी" जी हाँ आपने सही सुना। ऐसा हम नहीं ऐसा शिकायत कर्ता के बयानों से पूरा समझ आ रहा। जिसके कारण ऐसे करने वाले निगम के कर्मचारी को नोटिस भी जारी किया गया है।


दरअसल धमतरी नगर निगम में शुक्रवार को एक शिकायतकर्ता ओम प्रकाश साहू ने नगर निगम पहुंचकर महापौर रामू शिकायत किया और उन्होंने शिकायत में लिखा है। की एकता नगर के निवासी है। उनके भांजा अमर चंद साहू एवं यामिनी साहू रामपुर वार्ड में सुखदेव सिन्हा का मकान एवं खुली जमीन खरीदी है।जिसमें ईश्वरी प्रसाद सोनी के शिकायत पर बाउंड्री वाल निर्माण पूर्व समय में जीर्ण छीन थी।जिसे रजिस्ट्री के पश्चात बाउंड्री वाल का निर्माण किया था। जिसे नगर निगम ने मजदूर एवं जेसीबी मशीन के माध्यम से तुड़वा दिया। इसके पश्चात नगर निगम से बाउंड्री वाल निर्माण के लिए विधि वत परमिशन ली एवं शुल्क जमा किया।इसके पश्चात् पुनः बाउंड्री वाल का निर्माण किया था।जिसे नगर निगम ने नोटिस जारी किया तोड़वाने के लिए जिसपर जानकारी लेने नगर निगम पहुंचे वहां सुनील साळुंके उपस्थित था।इस मामले का जिक्र किया तो उसने कहा कि बाउंड्री वाल एवं दिवाल संबंधी कार्य अधिकारी से करा दूंगा। मैं नगम के आला अफसर से आप का काम करा दूंगा। ऐसे काम मैने अन्य लोगों का भी करवाया है। इस कार्य के लिए आपको 25 हजार हजार देना होगा। और उसी दिन सारी कारवाही रोकने के लिए ओमप्रकाश साहू 25 कार्यालय परिषर के सामने दिया। उसके कुछ दिन के पश्चात नगर निगम ने मजदूर एवं जेनीबी के माध्यम से तोड़वा दिया। इसके बाद भी मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। इस संबंध में अधिकारी एवं कर्मचारी पर जांच कर कड़ी से कड़ी कारवाही करे । एवं हमे न्याय दिलाए जाए के लिए शिकायत ओमप्रकाश साहू ने महापौर से किया।अभी शिकायत के बाद नगर निगम में हड़कंप मच गया है। और महापौर सहित अधिकारी कर्मचारी महकने में आ गए हैं। यही नहीं ओमप्रकाश साहू के पास सफेद पोश नेताओं सहित कई कर्मचारियों की भी फोन आ चुके हैं।कि वह शिकायत वापस ले ले। लेकिन शिकायतकर्ता ओमप्रकाश साहू कार्रवाई करवाने के लिए डटे हुए हैं।जिस पर नगर निगम के द्वारा नगर निगम के कर्मचारी सुनील सालुंके को नोटिस जारी किया गया।


ओमप्रकाश साहू का आरोप है की निगम के कर्मचारी सुनील साळुंके ने उनको धमकी देते हुए फिर की भी करने की बात कही और आपके मकान को तोड़ने का आदेश है। जिसके हिसाब से निगम सुनील सालुंके ने उनको डराया और धमकाया। और कॉपी निकलवाने के लिए 1000 का मांग किया गया। इसके बाद ओमप्रकाश ने नियम के तहत कार्य हवाला दिया। और जब नगर निगम पहुंच कर देखा तो इस प्रकार से कुछ नहीं था। और पूर्व में सुनील सालुंके के द्वारा आदेश रुकवाने के नाम पर 25 हजार रूपये लिया गया। और पैसे लेने के बाद बाउंड्रीवॉल को भी तुड़वा दिया।जबकि वह लीगल प्रोसेस पर ही काम कर रहे थे जिसके बाद भी उनको धमकाया जा रहा था। फरियादी ने कहा कि पैसे लेने वाले कर्मचारी सुनील सालुंके के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।




इस बारे में फरियादी के करीबी मुहल्ला वासी थानू राम तारक का कहना है की कानूनी रूप से परमिशन लेने के बाद ही जमीन पर बाउंड्री वॉल किया गया था और सुनील सालुंके के द्वारा बाउंड्री वॉल तोड़ने का आदेश का हवाला देते हुए धमकाने लगा और विधिवत काम के बारे में जानकारी दी गई तो उन्होंने पैसे देने के बाद कार्यवाही से बचने की बात कही थी। और इसके बाद ओमप्रकाश साहू से 25 हजार की की मांग किया। ओमप्रकाश ने 25 हजार दिए जरूर लेकिन उनके बाउंड्रीवॉल को तोड़ तोड़ दिया गया।


नगर निगम महापौर रामू रोहरा ने कहा कि ओमप्रकाश साहू ने लिखित में शिकायत किया है। और संबंधित अधिकारियों को नोटिस भेजा गया है। साथ ही सुनील सालुंके को भी नोटिस दिया गया है। और इस तरह की कृत्य अगर पाए जाते हैं।तो कार्यवाही जरूर होगी।और जिम्मेदार मानते हुए भोगना पड़ेगा। नगर निगम महापौर रामु रोहरा ने दावा किया है जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए आने वाले दिनों किसी के भी खिलाफ एक भी ऐसी शिकायत अगर पाई जाती है। उनके ऊपर भी कार्रवाई होगी।


 बहरहाल लोग यह भी कह रहे है कि निगम में गधे खीर खा रहे है और घोड़ो को दान नसीब नही ---क्यंकि निगम के कमिश्नर को कभी कभार ही हवाई यात्रा मयस्सर होता है लेकिन जबकि कुछ नामचीन कमर्चारी आये दिन फ्लाइट में बैठकर हवा से बाते करते है-----