रायपुर। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कोरोना के 118 नए मरीजों की पहचान हुई है. जबकि 1 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं प्रदेश में आज 312 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है. प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.3 प्रतिशत है.
छत्तीसगढ़ में 9 लाख 84 हजार 15 मरीज कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं. अब कुल एक्टिव मरीज 3 हजार 46 हैं. कोरोना वायरस से अब तक 13 हजार 508 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में आज 30 हजार 430 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है. आज बिलासपुर में 16, बस्तर में 17 और कांकेर में 10 कोरोना मरीज सामने आए हैं.
देखिये जिलेवार आँकड़े-