इस अवसर पर विधायक श्रीमती रंजना साहू ने कहा की अप्रतिम शौर्य ,अद्भुत वीरता तथा अदम्य साहस कार्य सबसे प्रमाणित व ज्वलंत उदाहरण है कारगिल विजय, जो सिर्फ और सिर्फ भारतीय सैनिकों के द्वारा ही संपन्न हो सकता है, जिसके लिए युगो-युगो तक भारत माता एवं देश का प्रत्येक नागरिक कारगिल विजय में भाग लेने वाले सैनिकों का ऋणी रहेंगे। वही भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई ने देश के एक-एक इंच जमीन की रक्षा हेतु मजबूत इच्छाशक्ति तथा कठोर निर्णय लेकर सैनिकों को प्रोत्साहित करते हुए युद्ध के लिए जो मनोबल प्रदान किए उसी का परिणाम है कारगिल मे सेना ने जिदांदिली से फतह हासिल की । उक्त अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जय हिंदुजा ने बताया कि विश्व की सर्वाधिक ऊंचाँ युद्ध क्षेत्र पर लड़ा गया, यह लडाई अपने वतन के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने की भारतीय सैनिकों की इबारत लिख कर अमर हो गया जो आगामी समय पर भारत के हर युवा वर्ग तथा सैनिक के रुप मे देशसेवा में भाग लेने वाले सैनिकों के जज्बे को वीरता के लिए प्रेरित करता रहेगा।
कारगिल विजय पर वीर सैनिकों की शहादत को नमन करने वालो मे राजेंद्र शर्मा, अवनेंद्र साहू, विनोद रणसिंह शिवदत्त उपाध्याय, चेतन हिंदूजा राजीव सिन्हा, उमेश साहू, शिवनारायण छाटा, लक्ष्मण साहू, अज्जू देशलहरे, राजेश साहू, संजय साहू, गणेश सोनकर, बलराम साहू शामिल हुवे।