TMKOC शो छोड़ने की अफवाहों को बबिता जी ने बताया गलत, कहा- अगर ऐसा हुआ तो मैं खुद करूंगी ऐलान … - DNA

NEWS UPDATE

सोमवार, 26 जुलाई 2021

TMKOC शो छोड़ने की अफवाहों को बबिता जी ने बताया गलत, कहा- अगर ऐसा हुआ तो मैं खुद करूंगी ऐलान …



मुंबई. पिछले काफी दिनों से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बबीता जी  शो में दिखाई नहीं दे रही हैं. ऐसे अचानक शो में बबीता जी का नजर ना आना कई लोगों को रास नहीं आया, जिसके बाद अफवाह फैलने लगी की वो शो छोड़ चुकी हैं. लेकिन अब खुद बबीता जी  ने सामने आकर इसका जवाब दिया है

मुनमुन ने अफवाहों को बताया गलत
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता ने खुद इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया दिया है. उन्होंने बताया कि किस तरह गलत रिपोर्टिंग ने उनकी जिंदगी पर नकारात्मक असर डाल दिया है.  मुममुन दत्ता ने शूटिंग नहीं करने की खबरों को पूरी तरह से गलत बताया है.

मीडिया से बात करते हुए मुनमुन कहती हैं कि ‘पिछले दो-तीन दिनों में ऐसी झूठी बातें बताई गईं, जिनका मेरी जिंदगी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा. लोग कह रहे हैं मैंने शो के सेट पर रिपोर्ट नहीं किया. यह पूरी तरह से झूठ है. सच तो यह है कि शो के ट्रैक में मेरी जरूरत नहीं थी, इसलिए मुझे शूटिंग के लिए नहीं बुलाया गया था.’

‘अगर ऐसा हुआ तो मैं खुद करूंगी ऐलान’
इस मामले में एक्ट्रेस का कहना है, ‘सीन और अगला ट्रैक प्रोडक्शन तय करता है. मैं यह तय नहीं करती. मैं सिर्फ काम पर जाती हूं. अपना काम करती हूं और वापस आ जाती हूं. जाहिर है अगर सीन में मेरी जरूरत नहीं होगी, तो मैं शूटिंग नहीं करूंगी.’ मुनमुन दत्ता ने कहा कि अगर मैं शो को अलविदा कहने की सोचुंगी, तो मैं खुद इसका ऐलान करूंगी क्योंकि दर्शक मेरे किरदार से जुड़े हुए हैं. अनुमान लगाने की बजाय उन्हें सच्चाई जानने का हक है।

Pages