-->

DNA UPDATE

News-बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रेः ये गाना गाने वाले बच्चे को इस बॉलीवुड सिंगर का बुलावा।

रायपुर-बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे…यह गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस गाने को सुकमा के रहने वाले बालक सहदेव दिरदो ने अपने स्कूल में दो साल पहले गाया था. वीडियो वायरल होने के बाद यह बॉलीवुड रैंपर बादशाह तक पहुंचा. इससे बादशाह बेहद प्रभावित हुए. उन्होंने सहदेव को चंड़ीगढ़ बुलाया है.
बॉलीवुड रैंपर बादशाह के बुलावे पर सहदेव दरदो ट्रेन से चंड़ीगढ़ रवाना हो गए हैं. उनसे मुलाकात कर बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे गाने पर चर्चा करेंगे.
सुकमा के रहने वाले बालक सहदेव के घर में न टीवी, न ही मोबाइल है. शिक्षक के कहने पर सहदेव ने गाना रिकॉर्ड किया था. सहदेव के गाने का जादू आज सोशल मीडिया में जमकर छाया है. बच्चे के इस अंदाज ने लाखों लोगों का दिल चुरा लिया है.  इन दिनों यह अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के इंस्टाग्राम रील्स भी बना रहे हैं.