रायपुर- रायपुर AIIMS में पढ़ रही 22 साल की छात्रा साक्षी दुबे ने 5 जुलाई को खुदकुशी की थी लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई होती नहीं दिख रही है. छात्रा के परिजनों ने HOD नरेंद्र कुमार बोधे के पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था. साथ ही जांच की मांग की थी. अब इस मामले में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.
धरमलाल कौशिक ने कहा कि छात्रा साक्षी दुबे का सुसाइड करना बेहद गंभीर मामला है. इस मामले में सरकार को संज्ञान लेना चाहिए. उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके. छात्रा का ऐसा कदम उठाना गंभीर मामला है. इस मामले में जांच कर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
इसके पहले पुलिस विभाग ने संज्ञान लिया था. पुलिस ने HOD नरेंद्र कुमार बोधे को नोटिस जारी कAIIMS प्रबंधन, छात्रा साक्षी दुबे, रायपुर AIIMS, साक्षी दुबे की खुदकुशीर थाना तलब किया था. पुलिस ने कहा था कि साक्षी दुबे के खुदकुशी के मामले में छात्रों से पूछताछ की जा रही है. भविष्य में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
साक्षी दुबे सुसाइड केस में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने कहा था कि यदि इस मामले में FIR दर्ज नहीं हुई है, तो हम इस मामले को संज्ञान में ले सकते हैं. अगर उनके परिजन हमारे पास आवेदन करते हैं, तो हम उस केस की सुनवाई करेंगे, क्योंकि हमारे पास उसकी पूरी जानकारी अभी नहीं है.
दरअसल, 5 जुलाई को AIIMS में पढ़ रही छात्रा साक्षी दुबे की फांसी पर लटकी लाश मिली थी. बिलासपुर के जोरापारा में रहने वाली साक्षी रायपुर एम्स में बीएससी पैरामेडिकल की स्टूडेंट थी. वह रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट में प्रथम वर्ष में पढ़ रही थी. वे एम्स परिसर के नर्सिंग हॉस्टल में 6 महीने से रह रही थी, लेकिन किसी कारणवश उसने खुदकुशी कर ली। मामले में छात्रा साक्षी दुबे के परिजनों ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की थी, ताकि साक्षी को इंसाफ मिल सके।