दिल्ली. दुनिया में कई बार अजब-गजब चीजें देखने को मिलती है. कभी कोई बड़ी या छोटी होती है और ये सुर्खियां भी बटोरती हैं. अब एक गाय इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है. सोशल मीडिया से लेकर हर जगह इसके चर्चे हैं. इसकी एक झलक देखने के लिए हजारों लोग बेताब हो गए हैं. बांग्लादेश में एक 20 इंच (51 सेंटीमीटर) लंबी बौनी गाय मिली है. इसके मालिक का दावा है कि यह दुनिया की सबसे छोटी गाय है. इस गाय का नाम रानी रखा गया है.
ढाका से 30 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम चरीग्राम के खेत में रानी को घास चरते हुए देखा गया. रानी 23 महीने की बौनी गाय है, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इतना ही नहीं, लोग इसे देखने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं. रानी 20 इंच (51 सेंटीमीटर) लंबी हैं और उसका वजन 57 पाउंड (26 किलोग्राम) है, गाय मालिकों का कहना है कि यह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे छोटी गाय से चार इंच छोटी है.