रायपुर। इन दिनों सोशल मीडिया पर बचपन का प्यार गाना जमकर छाया हुआ है इसके रील्स भी खूब बनाए जा रहे और यह गाना गाया है छत्तीसगढ़ के सुकमा निवासी हसदेव दिरदो ने, सहदेव ने यह गाना 2 साल पहले अपने स्कूल में गाया था जिन्हें सोशल मीडिया नेरात रात स्टार बना दिया है. इस वक्त ‘बचपन का प्यार’ गाना सभी के जुबान पर है. बॉलीवुड सिंगर और रैपर बादशाह के साथ सहदेव दिरदो जल्द ही एल्बम में नजर आएगा. हसदेव चंड़ीगढ़ में बदशाह से मिल चुका है. अब इन दोनों की मुलाकात की तस्वीर सामने आई है. बादशाह ने सहदेव के साथ तस्वीर साझा किया है. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
दरअसल बदशाह ने सहदेव दिरदो के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीर शेयर की है. दोनों इसमें मस्ती भरा पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. बादशाह ने इस तस्वीर के साथ लिखा है, ‘बचपन का प्यार जल्द आ रहा है.’ यानी दोनों का गाना जल्द ही रिलीज होने वाला है.
सहदेव दिरदो जल्द ही इंडियन आइडल में नजर आएंगे. इंडियन आइडल की टीम ने सहदेव को कॉल कर शो में हिस्सा लेने के लिए मुंबई आमंत्रित किया है. जल्द ही मुंबई जाने की तारीख तय की जाएगी. सहदेव के परिचित पिंटु विश्वकर्मा ने कहा कि इंडियन आइडल की टीम ने सहदेव को कॉल मुंबई बुलाया
है.