-->

DNA UPDATE

NEWS-नगरी और मगरलोड के स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव, बतौर मुख्य अतिथि डॉ. लक्ष्मी ध्रुव हुईं शामिल।

धमतरी- जिले के नगरी और मगरलोड विकासखण्ड में स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में भी आज बड़े उत्साह के साथ शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा शाला पहुंचने वाले सभी बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। साथ ही बच्चों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तक का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने क्षेत्र में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के शुरू होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इससे वनांचल सहित आसपास के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में उत्कृष्ट शिक्षा मिलेगी। साथ ही इस स्कूल से पढ़ाई कर बच्चे बेहतर भविष्य की दिशा में आगे बढ़ सकेंगे...

जिला शिक्षा अधिकारी  रजनी नेल्सन ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के स्थापना के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और  जिले के सभी विकासखंडों में इन विद्यालयों के शुरू किए जाने की जानकारी दी। नगरी के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय श्रृंगी ऋषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष  भानेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा की गई, वहीं मगरलोड के भैंसमुंडी स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष मगरलोड  ज्योति ठाकुर द्वारा की गई। उक्त दोनों कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों ने स्कूल पहुंचे बच्चों को बधाई देते हुए  अंग्रेजी माध्यम स्कूल में उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त करने हेतु अपनी शुभकामनाएं दीं।