BIG BREAKING: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एसपी ने 8 निरीक्षक और 12 उपनिरीक्षक का किया तबादला। - DNA

NEWS UPDATE

मंगलवार, 17 अगस्त 2021

BIG BREAKING: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एसपी ने 8 निरीक्षक और 12 उपनिरीक्षक का किया तबादला।

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है. प्रशासनिक कारणों से 8 निरीक्षक (TI) और 12 उपनिरीक्षक (SI) का तबादला किया गया है. कांकेर कोतवाली प्रभारी धनवंत साय देहारी को रक्षित केंद्र भेजा गया है. अब कांकेर कोतवाली के नए निरीक्षक शरद कुमार दुबे होंगे. एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने आदेश जारी किया है. देखिए बाकी पुलिसकर्मियों को कहां की जिम्मेदारी दी गई है.

Pages