DHAMTARI VIDEO :: कंडील लेकर भाजपा ने किया प्रदर्शन, भूपेश को जमकर खरीखोटी सुनाई... - DNA

NEWS UPDATE

मंगलवार, 17 अगस्त 2021

DHAMTARI VIDEO :: कंडील लेकर भाजपा ने किया प्रदर्शन, भूपेश को जमकर खरीखोटी सुनाई...

धमतरी::  भाजपा द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बढ़ाए गए बिजली शुल्क और  किसान संबंधित अन्य मामलों को लेकर धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा गया था धमतरी के गांधी मैदान में भाजपाइयों ने प्रदेश की भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला मंच के सामने कंडील रखकर विरोध प्रदर्शन किया गया 


इस दोरान प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन में क्षेत्र की विधायक रंजना साहू ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों के साथ वादा किया था कि बिजली बिल हाफ और कर्ज माफ होगा। मगर आज किसान के साथ धोखा किया जा रहा है।बिजली बिल हाफ नहीं हुआ, न कर्ज माफ हुआ है बल्कि जब किसानों को बिजली की आवश्यकता पड़ रही है। तब ही बिजली गुल हो रही है। बिजली के दामो में भी बेतहाशा वृद्धि की जा रही है भूपेश सरकार अपने वादों से मुकर गई है। प्रदेश सरकार के खिलाफ एक दिवसीय आंदोलन प्रदर्शन कर लोगों को बताया जा रहा कि यह वादों को भूलने वाली सरकार है ।

रंजना साहू विधायक धमतरी 
 शशि पवार, भाजपा जिलाध्यक्ष

 भाजपा जिलाध्यक्ष शशि पवार ने प्रदेश सरकार को लेकर कहा कि प्रदेश सरकार अपने किये गये सभी वादों पर फेल होती जा रही है। बिजली बिल का वादा किसानों के साथ छलावा है बिजली बिल हाफ का वादा किया था। बिजली ही हाफ कर दिया। तीन सौ का खाद आज 600 से ज्यादा में बिक रहा है। किसानों के साथ वादा कर यह सरकार सत्ता में आई थी मगर यह किसानों के अलावा अन्य सभी लोगों के साथ छलावा कर रही है।

विजय मोटवानी, जिलाध्यक्ष भाजयुमो 

  गांधी मैदान में भाजपा के प्रदर्शन में रघुनंदन साहू, सरला जैन, अर्चना चौबे, रामू रोहरा, राजेन्द्र शर्मा, कवींद्र जैन, विजय साहू, विजय मोटवानी समेत अन्य भाजपाई उपस्थित थे।

Pages