रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना वायरस के 31 नए मरीजों की पहचान हुई है. जबकि एक भी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई है. वहीं प्रदेश में आज 58 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है. प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.10 प्रतिशत है. प्रदेश में पिछले 7 दिन में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है.
छत्तीसगढ़ में 9 लाख 90 हजार 484 मरीज कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं. अब कुल एक्टिव मरीज 412 हैं. कोरोना वायरस से अब तक 13 हजार 555 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में आज 30 हजार 305 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.
