-->

DNA UPDATE

DHAMTARI NEWS-ग्राम मूडपार में विधायक रंजना साहू ने किया सांस्कृतिक कला मंच का लोकार्पण एवं कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर आयोजित विभिन्न खेलों में भाग लेने वाले विजयी खिलाड़ी को किया गया पुरुषकृत..


धमतरी-प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ग्राम मुड़पार में ही जय बजरंग नवयुवक समिति के तत्वाधान में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर संस्कृतिक कला मंच का लोकार्पण मंत्री क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रंजना साहू के कर कमलों से संपन्न हुआ। साथ ही डीजे डांस प्रतियोगिता, मटकी फोड़, कुर्सी दौड़, मेंढक दौड़, चम्मच दौड़ जैसे विभिन्न लोकप्रिय पारम्परिक खेलो कार्यक्रम का आयोजन के गया, जिसमें प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त वाले विजयी प्रतिभागियों को विधायक एवं आये हुए जनप्रतिनिधियों के द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण की नटखट लीलाएं आज यह कार्यक्रम में छोटे-छोटे बाल गोपालो के द्वारा दिखाई गई प्रतिभाएं भगवान के नटखट लीला दिखाई पड़ती है, भगवान विष्णु ने जब इस धरती पर देवकी माता की आठवीं संतान के रूप में भगवान श्री कृष्ण का अवतार लिये  तो उन्होंने विभिन्न लीलाओं के द्वारा जनमानस को संदेश देते हुए राक्षसों को मार कर विपत्तियों से मानव समाज को मुक्ति दिलाई। आज पवन धरा धाम मुड़पार के समस्त ग्राम वासियों को सांस्कृतिक कला मंच का लोकार्पण एवं कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की बधाई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व गंगरेल मंडल अध्यक्ष प्रकाश गोलछा जी ने विधायक जी द्वारा किए गए विकास कार्यों की उपलब्धिया गिनाई।
कार्यक्रम को जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू एवं रुद्री सरपंच अनिता यादव ने भी संबोधित करते हुए समस्त ग्राम वासियों को कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की बधाई दिए।
इस अवसर पर जनपद सदस्य सविता यादव, लीलाराम निषाद, विनोद निषाद, बालेश्वर निषाद, दिलीप यादव, हितेश, सूर्या निषाद, बिंदु ध्रुव, श्यामलाल ग्वाल, केवल निषाद, नरेंद्र यादव, विनोद निषाद, सुमेश निषाद, पंकज यादव, अखिलेश यादव, देवेंद्र निषाद, तीरथ निषाद, एवं जय बजरंग युवा समिति के सदस्य गण एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।